April Fool पर दोस्तों को भेजें मजेदार चुटकुले, यकीन मानिए हंसते हंसते हो जाएंगे लोट पोट
अप्रैल फूल (April Fool) हर साल 1 अप्रैल को मनाया जाता है। हर दिन का कोई न कोई अपना महत्व है। दुनिया में हर दिन कोई न कोई त्योहर या किसी न किसी का जन्मदिन होता ही रहता है।

लखनऊ: अप्रैल फूल (April Fool) हर साल 1 अप्रैल को मनाया जाता है। हर दिन का कोई न कोई अपना महत्व है। दुनिया में हर दिन कोई न कोई त्योहर या किसी न किसी का जन्मदिन होता ही रहता है। लोग इन सभी दिनों को सेलिब्रेट भी करते है। इसी तरह अप्रैल फूल को भी लोग सेलिब्रेट करते है। दोस्त, फैमिली के बीच कई तरह के मजाक करते हैं। लोगों को बेवकूफ बनाकर काफी खुश होते हैं और साथ में हसंते है। लोग एक दूसरे संग मजाक मस्ती करते है। आप भी इन चुटकुलों का इस्तेमाल कर लोगों को हसा सकते है। यकिन मानिए इन्हे पढ़कर आप हसंते हसंते लोट पोट हो जाएंगे।
हम अगर मर्द हैं, तो आप सिर दर्द हो
हम अगर सच्चे हैं, तो आप बड़े बच्चे हो
हम अगर बारिश हैं, तो आप धूल हो
हम अगर कूल हैं, तो आप अप्रैल फूल हो!
इन लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है
इन के पीछे इतना भागना फिजूल है
जिस दिन किसी लड़की ने कह दिया आई लव यू,
तो समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है!
यह भी पढ़ें
- Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: सीएम उद्धव ठाकरे ने अर्पित की श्रद्धांजलि, जानें ‘छापामार युद्ध’ की नयी शैली
- UP police Recruitment 2021: यूपी पुलिस ने निकाली 1329 पदों की भर्ती, जानें पूरा Detail
पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिए टाइप किया, अब कैसा है सिरदर्द?
लेकिन टाइपो एरर हो गया और टाइप हो गया कैसी हो सिरदर्द
पति तब से लापता…