Sensex में हुई इतने अंको की बढ़ोत्तरी, शेयर बाजार तेजी के साथ खुला
12 फरवरी 2021 को शेयर बाजार में शानदार बढ़ोत्तरी देखने को मिला। बीएसई का सेंसेक्स करीब 141.69 अंक की गिरावट के साथ 51673.21 अंक के स्तर पर खुला।

मुम्बई: 12 फरवरी 2021 को शेयर ( Share Market ) बाजार में शानदार बढ़ोत्तरी देखने को मिला। बीएसई ( BSE ) का सेंसेक्स ( Sensex ) करीब 141.69 अंक की गिरावट के साथ 51673.21 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 36.70 अंक उछाल के साथ15210.00 अंक के स्तर पर खुला।
आपको बता दे कि आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,591 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई थी जिसमें से लगभग 1,090 तेजी के साथ और 427 कंपनी गिरावट के साथ खुलीं। और वही 74 कंपिनयों के शेयर ऐसे थे जिनके दामों में कोई बदलाव नही हुआ।
इन कंपिनयों का शेयर तेजी के साथ
इनफोसिस ( Infosys ) का Share करीब 17 रुपए की तेजी के साथ 1,309.80 रुपए के स्तर पर खुला। ग्रेसिम ( Grasim ) का Share लगभग 13 रुपए की तेजी के साथ 1,248.50 रुपए के स्तर पर खुला। एचसीएल टेक ( HCL Tech ) का शेयर करीब 10 रुपए की तेजी के साथ 980.00 रुपए के स्तर पर खुला। एचडीएफसी ( Hdfc ) बैंक का शेयर लगभग 15 रुपए की तेजी के साथ 1,588.15 रुपए के स्तर पर खुला।

इन कंपिनयों का शेयर गिरावट के साथ
आईटीसी ( ITC ) का Share करीब 2 रुपए की गिरावट के साथ 222.10 रुपए के स्तर पर खुला। अदाणी पोर्ट्स ( Adani Ports ) का Share करीब 4 रुपए की गिरावट के साथ 588.15 रुपए के स्तर पर खुला। कोल इंडिया ( Coal India ) का Share लगभग 1 रुपए की गिरावट के साथ 136.00 रुपए के स्तर पर खुला। टाटा स्टील ( Tata steel ) का Share करीब 6 रुपए की गिरावट के साथ 689.00 रुपए के स्तर पर खुला। हिन्डाल्को ( Hindalco ) का शेयर लगभग 3 रुपए की गिरावट के साथ 292.80 रुपए के स्तर पर खुला।
यह भी पढ़ें: ट्वीटर सरकारी अधिकारियों के खातों की जाँच करेगा, G 7 देशों को लेकर कही ये बड़ी बात