अब से फ्रेंच ओपन में अपने मशहूर ‘कैट सूट’ में नहीं दिखेंगी सेरेना विलियम्स

लंदन: अमेरिका की महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स अब से फ्रेंच ओपन में अपने मशहूर ‘कैट सूट’ में नहीं दिखेंगी। फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने टूर्नामेंट में नया ड्रेस कोड लागू किया है और इसी कारण सेरेना को अपनी मशहूर काली ड्रैस पहनने का मौका नहीं मिलेगा।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंच ओपन में भविष्य में कड़े नियम देखे जाएंगे।
वेबसाइट ने फ्रांस टेनिस महासंघ के अध्यक्ष बर्नाड गियुडिसेली के हवाले से लिखा है, “अब यह मान्य नहीं होगा। मेरा मानना है कि कई बार हम काफी आगे चले गए। आपको खेल और जगह का सम्मान करना चाहिए।” अध्यक्ष ने हालांकि नए नियमों के बारे में जानकारी नहीं दी लेकिन कहा है कि नियम विंबलडन की तरह बेहद कड़े नहीं होंगे। सेरेना ने अपनी काली ड्रैस के बारे में कहा था कि इससे उन्हें रक्तचार में मदद मिलती है।