अमेरिका में एक स्कूल में सात टीचर गर्भवती, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: अमेरिका के कंसास स्थित में एक स्कूल की एक ऐसी खबर है, उस वक्त अनोखी पैदा हो गई,गई, जब पता चला कि एक स्कूल में सात शिक्षिकाएं एक साथ गर्भवती हो गई हैं। माना जा रहा है कि ये सभी शिक्षिकाएं अक्तूबर महीने तक बच्चों को जन्म देंगी।

इस स्कूल का नाम ओक स्ट्रीट प्राथमिक स्कूल है। यहां कुल 14 शिक्षिकाएं पढ़ाती हैं, जिनमें से आधी अब एक साथ मातृत्व अवकाश पर जाने वाली हैं। स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका का कहना है कि वह बेहद रोमांचित हैं कि एक साथ सात शिक्षिकाएं मां बनने जा रही हैं।
स्कूल की प्रिंसिपल एश्ले मिलर ने बताया कि इससे पहले मार्च और अक्तूबर में ही दो शिक्षिकाओं ने बच्चों को जन्म दिया था|
और अब एक साथ सात शिक्षिकाओं के गर्भवती होने की खबर सुनकर वो बेहद हैरान हैं।एश्ले मिलर ने एक स्थानीय न्यूज चैनल से बातचीत में मजा किया लहजे में कहा कि अब उन्हें ‘पैंपर्स या हगिज जैसे एक प्रायोजक’ की जरूरत है। साथ ही उन्होंने मजाक करते हुए यह भी कहा कि लोग अब उनके स्कूल का पानी तक नहीं पीते।प्रिंसिपल का कहना है कि जब सातों शिक्षिकाएं मातृत्व अवकाश पर जाएंगी, तो उनकी जगह स्कूल में दूसरी शिक्षिकाओं को पढ़ाने के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सातों शिक्षिकाएं कुल आठ बच्चों को जन्म देंगी, क्योंकि इनमें से एक टीचर जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली है।