‘निर्भया’ पर शाहरुख खान कुछ नहीं बोले जानिए क्यों…

कोलकाता। असहिष्णुता पर दिए गए बयान से आलोचनाओं के घेरे में आए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान गंभीर मुद्दों पर सवालों के जवाब देने से बचते दिखे। मौका था फिल्म ‘दिलवाले’ के प्रचार के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन, जिसमें उनसे जब वर्ष 2012 में राष्ट्रीय राजधानी में हुए निर्भया गैंगरेप के दोषी किशोर की रिहाई पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
पढ़ें : जानिए #Dilwale और बाजीराव का 5th Day बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शाहरुख ने कहा कि मुझे खुद इस बारे में फिलहाल बहुत कुछ नहीं पता है। मैं इस अवसर पर ऐसे गंभीर मुद्दों से संबंधित सवालों के जवाब नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि न तो यह मंच और न ही यह समय इस तरह के सवालों के लिए ठीक है। यहां मनोरंजन क्षेत्र के पत्रकार हैं और इस तरह के मुद्दे को उठाना सही नहीं।