शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ का टीजर आज हुआ रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ का टीजर आज रिलीज कर दिया गया. टीजर में शाहिद का काफी अलग लुक में नजर आ रहा हैं. फिल्म में उन्होंने कबीर राजवीर सिंह नामक एक डॉक्टर का किरदार निभाया है. उसे शराब की लत है और साथ ही उसको बात-बात पर गुस्सा भी आता है. फिल्म में कियारा अडवाणी शाहिद के लव इंटरेस्ट के रूप में नजर आएंगी. टीजर में शाहिद और कियारा की केमिस्ट्री बेहद लाजवाब लग रही है.
शाहिद कपूर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, “मैं बिना किसी वजह के बागी नहीं बना हूं. ये मैं हूं. कबीर सिंह” इसके अलावा उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को शुक्रिया भी कहा.
आपको बता दें कि फिल्म ‘कबीर सिंह’ तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी ने किया है. यह फिल्म 21 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. फिल्म के कुछ भागों को दिल्ली यूनिवर्सिटी में फिल्माया गया है. जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब शाहिद और कियारा के कुछ रोमांटिक सीन्स लीक भी हो गए थे. दिल्ली के आलवा कुछ सीन्स की शूटिंग उत्तराखंड में भी हुई है. मसूरी में एक सीन की शूटिंग के दौरान एक हादसे में एक क्रू मेंबर की मृत्यु हो गई थी. शाहिद के फैन्स उनकी आने वाली फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार क्र रहे हैं