भयंकर ठंड में भी शूटिंग करते रहे शाहिद, जर्सी के निर्माता निर्देशक ने किया खुलासा

‘कबीर सिंह’ जैसी जोरदार सफलता देने के बाद शाहिद कपूर अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को बड़ी गंभीरता से ले रहे हैं। किसी भी हालत में शूट अफेक्ट नहीं होने दे रहे हैं। उनके समर्पण का नवीनतम उदाहरण फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग पर देखने को मिला। चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान वहां पारा दो डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क रहा था। उसके बावजूद शाहिद ने आउटडोर शूट बिना किसी शिकायत के पूरी की।
शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ जो गौतम तिन्ननुरी की इसी नाम से बनी तेलुगू फिल्म का बॉलीवुड रीमेक है, फिल्म की कहानी एक असफल क्रिकेटर के इर्द-गिर्द घूमती है जो उम्र की परवाह किए बगैर सभी बाधाओं का सामना करते हुए अपने करियर को दोबारा शुरू करने का निर्णय लेता है|
फिल्म जर्सी के निर्देशक गौतम तिन्ननुरी कहते हैं, ‘शाहिद बेहद ही प्रोफेशनल हैं। भारत में सर्दियों के दौरान अधिकतर सितारे गर्म जगहों पर शूटिंग करना पसंद करते हैं। लेकिन, हमें फिल्म के लिए भारत की सर्दी ही चाहिए थी और फिल्म की जरूरत के हिसाब से शूटिंग करके शाहिद ने हम सबको चौंका दिया। इतनी भीषण ठंड में भी वह आखिर तक आउटडोर लोकेशंस पर डटे रहे।’

शूटिंग के लम्हे याद करते हुए फिल्म के निर्माता अमन गिल बताते हैं, ‘रात में जब तापमान दो डिग्री तक पहुंच जाता था, शाहिद उस वक्त भी पूरी तरह अपने किरदार में खोए रहते थे। उन्होंने न खुद को और न ही यूनिट को ठंड की वजह से प्रभावित होने दिया। एक पेशवर अभिनेता के नाते उन्हें इस बात का महत्व पता था कि दिए हुए समय में शूट पूरा करना जरूरी है और उन्होंने ऐसा ही किया।’