शाहरुख खान बोले, सलमान के साथ फिल्म नहीं करूंगा क्योंकि…

मुंबई। कुछ दिन पहले सुपारस्टार एक्टर्स सलमान शान और शाहरुख शान की दोस्ती बिग बॉस में देखने को मिली। दोनों में साल 2008 से एक पार्टी के दौरान झगड़े की खबरें आईं थी। जिसकें बाद इन दोनों सुपरस्टार्स में दूरियां आ गईं थी। लेकिन अब दोनों फिर से दोस्त बन गए हैं। जिसके बाद उनके फैंस की दोनों को सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखने की उम्मीद बढ़ गई थी। लेकिन शायद ये ख्वाहिश अधूरी ही रह जाएगी।
यह भी पढ़ें : जानिए 8th Day Christmas पर #Dilwale और बाजीराव का Box Office कलेक्शन
बिल्कुल समय नहीं हमारे पास
शाहरुख ने हाल ही में अपने और सलमान के साथ काम करने की बात पर साफ इंकार कर दिया। शाहरूख के मुताबिक अभी ये दोनों ही अभिनेता काफी व्यस्त है इसलिए साथ काम नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में दोनों की साथ काम करने की कोई योजना नहीं है। वह बोले अगर आप हमारे काम के प्रस्तावों को देखें तो हमारे पास बिल्कुल समय नहीं है। निजी तौर पर मेरे पास कई प्रस्ताव हैं और मुझे उम्मीद है कि सलमान भी व्यस्त होंगे। वह अभी सुल्तान की शूटिंग कर रहे हैं और उन्होंने मुझे अपनी अन्य फिल्म के बारे में भी बताया।
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान बोले मैंने #Dilwale का रिव्यू नहीं पढ़ा क्योंकि…
मैं तो बहुत सस्ता हूं, सलमान का नहीं पता
एक यह भी वजह हो सकती है कि दोनों बॉलीवुड के सबसे महंगे सितारे हैं। इसी कारण दोनों को साथ फिल्म में लेने का विचार नहीं किया जाता। इस पर शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं तो बहुत सस्ता और अच्छा हूं। मुझे सलमान के मेहनताने के बारे में नहीं पता।