Share Market: महाशिवरात्रि के अवसर पर NSE और BSE आज रहेंगे बंद
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया ( NSE ) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) के साथ मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी बाजार भी बंद रहेंगे

मुंबई: आज पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम है तो वहीँ इसका असर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया ( NSE ) और BSE पर भी देखने को भी मिल रहा है। आज महाशिवरात्रि के महापर्व के अवसर पर बाज़ार बंद है। लेकिन कल शुक्रवार को यह अपने समयानुसार खुलेगा और कारोबार करेगा।
आपको बतादें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया ( NSE ) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) के साथ मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी बाजार भी बंद रहेंगे। Forex और Commodity futures मार्केट में भी आज कोई कारोबार नहीं होगा। अगर बात करे कल बाज़ार खुलने की तो कल बाज़ार हरे निशान के साथ खुला था और अच्छे कारोबार के साथ दिन की शुरुआत हुई थी।
वही शाम को बाज़ार हरे निशान पर बंद हुआ था, बात करें Sensex की तो बुधवार को 254 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 51,279.51 अंक पर बंद हुआ। और वहीँ Nifty 76.40 अंक यानी 0.51 प्रतिशत मजबूत होकर 15,174.80 अंक पर बंद हुआ था। इस हफ्ते बाज़ार अच्छा कारोबार करता दिखाई पड़ रहा है।
यह भी पढ़े: महाशिवरात्रि पर Kumbh Mela के पहले साधुओं ने किया शाही स्नान, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी