शिवराज सिंह ने मतदाताओं से की अपील, कहा-“हर एक मत लोकतंत्र में सहभागी”
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मतदाताओं से की मतदान की अपील

भोपाल: मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए आज मतदान के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग करने का अनुरोध किया है। सीएम ने अपने बयान में कहा कि यह निर्णय की घड़ी है।
दिशानिर्देशों का पालन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 सीटों के सभी मतदाताओं से सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने का अनुरोध किया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मतदाता निडर और निष्पक्ष होकर मतदान करें। मतदाता का हर एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा।
मतदाताओं से अपील
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट के माध्यम से सभी मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि ‘मतदाता अपने बहुमूल्य मत का उपयोग कर सच्चायी का साथ दें। और यह भी कहा कि मतदाता का एक-एक मत लोकतंत्र और संविधान की रक्षा में सहभागी बनेगा।
आपका एक-एक मत लोकतंत्र व संविधान की रक्षा में सहभागी बनेगा, जनमत का सम्मान बढ़ायेगा, प्रदेश के नवनिर्माण में सहभागी होगा, अवसरवादी ताक़तों को सबक़ सिखायेगा।
निर्भीक होकर, बग़ैर किसी प्रलोभन में आये, प्रदेश की एक नई तस्वीर व पहचान बनाने के लिये मतदान अवश्य करे।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 3, 2020
मतदान का आंकड़ा
राज्य में सुबह सात बजे प्रारंभ हुए मतदान के बाद शुरूआती तीन घंटों सुबह दस बजे तक कुल 63 लाख 67 हजार से अधिक मतदाताओं में से औसतन 12 से 15 प्रतिशत तक मतदान होने की खबरें हैं। कोविड संबंधी सुरक्षा उपायों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है।
यह भी पढ़े:गुजरात की 8 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, 10 नवम्बर को आयेगा परिणाम
यह भी पढ़े:प्रियंका बनीं न्यूजीलैंड में मंत्री बनने वाली पहली भारतीय