यूपी के शिवम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी कीमत में खरीदा

भदोही: भदोही जिले के मूल निवासी शिवम दुबे (Shivam Dubey) को आइपीएल क्रिकेट मैच में अपना जलवा दिखाने का मौका मिला है। चौरी के मानिकपुर गांव निवासी शिवम दुबे 50 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे, जिन्हें 4.4 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने खरीद लिया। शिवम दुबे इससे पहले विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के हिस्सा थे, जिन्हें नीलामी से पहले आरसीबी ने रिलीज कर दिया था। शिवम भारत के लिए एक वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
Shivam Dubey के पिता ने जताई खुशी
वर्ष 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें वर्ष 2019 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में 5 करोड़ में खरीदा। शिवम दुबे 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का भी हिस्सा थे। वर्ष 2018-19 के एक रणजी ट्रॉफी मैच में उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए, एक ओवर में पांच छक्के लगाए। शिवम दुबे के पिता ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा 4.4 करोड़ में खरीदने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा “अगर और अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो ज्यादा खुशी होगी।” उनके पिता मुंबई में रहते हैं और वही कारोबार करते हैं। शिवम दुबे अभी जयपुर में हैं और मुंबई की तरफ से मुस्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिए वहां पहुचे हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2021 की नीलामी में बिके 57 खिलाड़ी, क्रिस मॉरिस पर लगी सबसे बड़ी कीमत