नेशनल प्रेस दिवस पर शिवराज ने दी मीडिया जगत को बधाई
नेशनल प्रेस दिवस पर शिवराज सिंह चौहान ने दी मीडिया जगत को बधाई

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेशनल प्रेस दिवस पर पत्रकार भाई-बहनों को हार्दिक बधाई दी है। सीएम ने कहा कि समाज के नवनिर्माण में पत्रकार और कलमकार महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं।
प्रेस का आशय मीडिया से
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संदेश में कहा कि समाज के नवनिर्माण में पत्रकार और कलमकार महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। किसी समय प्रेस से आशय सिर्फ पत्र-पत्रिकाओं से था। आज इस प्रेस का आशय मीडिया से है, जिसमें सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी शामिल हैं।
मेरे पत्रकार भाई-बहनों आप सबको #NationalPressDay की हार्दिक बधाई!
प्रेस और पत्रकारिता के नैतिक साहस ने लोकतंत्र के इस चौथे स्तम्भ को नई शक्ति दी है। समाज में नव चेतना जागृत हुई है।
आप सशक्त हों, निष्पक्ष रहें और समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण के सच्चे सृजक बने रहें, शुभकामनाएं!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 16, 2020
पत्रकारिता से लोकतंत्र को नई शक्ति
इन माध्यमों से जुड़े सभी साथियों को प्रेस दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा कि पत्रकारिता से लोकतंत्र को नई शक्ति मिली है। समाज में नव चेतना जागृत हुई है। उन्होंने कहा कि प्रेस ने आपातकाल में दमन का दौर भी देखा है। कोरोना महामारी के दौर में हमारे पत्रकार बंधुओं ने निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। आज पत्रकारिता से जुड़े सभी लोग बेहतर वातावरण में कार्य कर रहे हैं। प्रेस ने अपनी भूमिका को स्वयं के प्रयासों से महत्वपूर्ण बनाया है। मुख्यमंत्री ने कामना की है कि प्रेस प्रतिनिधि सशक्त होकर, समाज और राष्ट्र के नवनिर्माण में इसी तरह महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे।
सीएम भूपेश बघेल ने दी पत्रकारों को बधाई
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बोला, मीडिया जगत सूचना प्रदान कर लोकतांत्रिक विमर्श को देता है नई दिशा है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
▶️ मीडिया जगत सूचना प्रदान कर लोकतांत्रिक विमर्श को देता है नई दिशा
▶️ छत्तीसगढ़ सरकार लगातार बढ़ा रही है पत्रकारों के लिए सुविधाएं
Read Here: https://t.co/TakZ8rY8VM#NationalPressDay
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 16, 2020
राष्ट्रीय प्रेस दिवस
राष्ट्रीय प्रेस दिवस को अंग्रेजी में (National Press Day) बोला जाता है जिसे हर साल ’16 नवम्बर’ को मनाया जाता है। यह दिवस भारत में एक ‘स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है’। विश्व में आज लगभग 50 देशों में प्रेस परिषद या मीडिया परिषद है।
यह भी पढ़े:बंगलादेश के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर मोहम्मद शोजिब ने की खुदकुशी
यह भी पढ़े:अस्पतालों में कोविड-19 के नाम पर धोखाधड़ी, इलाज के लिए रूपयों की मांग