लव रंजन की अगली फिल्म में पहली बार एक साथ नज़र आयेंगे श्रद्धा और रणबीर कपूर

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी हैं क्योंकि ये दोनों कलाकार प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके लव रंजन की फिल्म में नजर आने वाले हैं।

रणबीर कपूर के साथ पहली बार काम करने के लिए श्रद्धा कपूर काफी रोमांचित है। श्रद्धा कपूर ने कहा, ‘मैं रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की फिल्म कर रही हूं। मैंने लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी को काफी पसंद किया है। मैं रणबीर के साथ काम करने पर काफी एक्साईटेड हूं, वो इस जनरेशन के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उनका काम पसंद किया है, इससे पहले मुझे उनके साथ कोई काम ऑफर ही नहीं हुआ था।

रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी स्ट्रीट डांसर में श्रद्धा कपूर के अपोजिट वरुण धवन नजर आएंगे इसके अलावा श्रद्धा के पास एक अन्य फिल्म ‘बागी 3’ भी है, जिसमें वे टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी।