श्रद्धा बनीं Spider Girl, देखिए उनके खतरनाक स्टंट

नई दिल्ली। ब्यूटीफुल श्रद्धा कपूर का ब्रेव लुक सामने आया है। इस लुक में वह स्पाइडरमैन की तरह एक 34 मंजिला इमारत पर चढ़ती दिख रही हैं।
श्रद्धा स्पाइडर गर्ल में काम नहीं कर रहीं। बल्कि वह तो इन दिनों अपनी फिल्म बागी की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन हाल में उन्होंने अपना स्पाइडर गर्ल लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर लिखा- That’s me! just hanging off a building…। दरअसल, श्रद्धा एक एड शूट के दौरान ये खतरनाक स्टंट करती दिख रही हैं। इस स्टंट की तस्वीरें देखकर लेंगे।