बिगबी के साथ ऑन स्क्रीन इस रोल में नजर आएंगी बेटी श्वेता बच्चन

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है। पत्नी जया बच्चन बेटे अभिषेक और बहु ऐश्वर्या मशहूर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। इस कड़ी में अमिताभ के परिवार के एक और सदस्य का नाम जुड़ने जा रहा है।
वो कोई और नही अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा हैं। अभी हाल ही में एक एड शूट की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें पिता अमिताभ के साथ बेटी श्वेता भी नजर आ रही हैं। लगता है कि बिग बी की बेटी ने भी एक्टिंग में आने का मन बना लिया है।
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा भी अब जल्द एक्टिंग में डेब्यू करने वाली हैं। हालांकि बता दे कि वो किसी फिल्म में नजर नहीं आएंगी बल्कि अपने पापा अमिताभ बच्चन के साथ एक ज्वैलरी के विज्ञापन में दिखाई देंगी। इस विज्ञापन के शूट की तस्वीरें हाल ही में सामने आई हैं जिसमें पिता अमिताभ के साथ बेटी श्वेता नजर आ रही हैं। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इस विज्ञापन के शूट की तस्वीरों में श्वेता अपने पिता अमिताभ की चलने में मदद कर रही हैं। यह एड इस साल जुलाई तक ऑन एयर हो सकता है।खबरों की मानें तो एडमेकर जीबी विजय द्वारा निर्देशित इस विज्ञापन में बाप-बेटी के प्यार और विश्वास से भरे रिश्ते की कहानी दिखाई देगी। इसके साथ ही अपने फैशन सेंस के लिए फेमस श्वेता के स्टाइल की झलक ब्रैंड के सिग्नेचर कलेक्शन में भी दिखाई दे सकती है।
असल जिंदगी में बिग-बी अपनी बेटी श्वेता के बेहद करीब बताए जाते हैं और स्क्रीन पर भी आपको यहीं देखने को मिलेगा। अब देखना ये है कि दर्शकों को इस एड के जरिए असल जिंदगी के पिता अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता की जोड़ी काफी पसंद आती है या नहीं।