शहनाज के सामने भावुक हुए सिद्धार्थ, बताया कौन सी घटना आज भी देती है तकलीफ

सिद्धार्थ शुक्ला अपनी निजी जिंदगी पर घर में ज्यादा बात करते नहीं दिखे। वो ज्यादातर शो में खेल की रणनीति और कंटेस्टेंट की ही बात करते दिखे। इस बीच हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी एक दोस्त को खोने का दर्द जाहिर किया। साथ ही शहनाज को समझाया कि वो ऐसा कभी भी न करें।

इस एपिसोड में दिखाया गया था कि सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज कौर गिल को समझाते हुए नजर आए थे। सिद्धार्थ शहनाज के साथ गॉर्डन एरिया के पास बैठे थे। तभी उन्होंने शहनाज से पूछा कि ‘जब उनकी लड़ाई होती है तो वह खुद को क्यों मारती हैं?’ जवाब में शहनाज कहती हैं- ‘मैं अपने बंदों के बिना नहीं रह पाती हूं।’


सिद्धार्थ ने आगे कहा- ‘मैं ये सब तुम्हें इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैंने भी अपना एक ऐसा ही दोस्त खोया है।’ सिद्धार्थ की इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो प्रत्युषा बनर्जी की बात कर रहे थे। प्रत्युषा सिद्धार्थ के साथ ‘बालिका वधू’ सीरियल में थीं।

प्रत्युषा काफी वक्त तक इस सीरियल से जुड़ी रहीं। प्रत्युषा के शो छोड़ने के बाद तोरल रसपुत्र ने शो में आनंदी का किरदार निभाया था। प्रत्युषा ने साल 2016 में मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस वक्त ऐसी खबरें थीं कि वो ब्वॉयफ्रेंड राहुल से किसी बात को लेकर परेशान थीं। जिसकी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया था।