सिंगापुर और एम्सटर्डम जैसा होगा स्मार्ट सिटी कानपुर

कानपुर। सिंगापुर, शंघाई, दुबई व एम्सटर्डन के लुक जैसा मॉडर्न सिटी शहर के गंगा बैराज के पास बसेगा। नीदरलैंड की कम्पनी रॉयल हैसकोनिंग ने मॉडर्न सिटी की डिजाइन के साथ ही सड़कों, पार्कों, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधाओं समेत सभी सुविधाओं का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है।
कम्पनी की रिपोर्ट के अनुसार गंगा बैराज के पास इतनी जगह है कि इसे सिंगापुर और एम्सटर्डम का लुक दिया जा सके। थोड़े से बदलाव पर यह दुनिया के अत्याधुनिक शहरों में शुमार हो जायेगा।
ट्रांसपोर्टेशन के स्तर पर इस तरह की प्लानिंग की गई है कि आने वाले 50-60 साल तक बहुत सोचने की जरूरत नही होगी।
इन सुविधाओं के साथ बसेगा
. अतिक्रमण विहीन आवासों का निर्माण
. पौराणिक शिल्प कला का मिश्रण
. हरियाली का विकास पर्यटन को बढ़ावा देने के अनुरूप
. हाईटेक इंडस्ट्री व हाईडेन्सिटी माल
. लगभग दो सौ एकड़ में फ़िल्म सिटी
. खम्भों के ऊपर सड़क