माँ बनने वाली हैं सिंगर नेहा कक्कर, पति रोहनप्रीत संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए आईं नज़र
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कर हमेशा ही अपने फैंस के बीच किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। एक तस्वीर में नेहा कक्कर पति रोहनप्रीत संग अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं।

मुंबई : इंडियन शकीरा और सेल्फी क्वीन के नाम से विख्यात बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कर हमेशा ही अपने फैंस के बीच किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। उनकी फैन फोल्लोविंग इतनी ज़्यादा है कि उनसे जुडी कोई भी खबर हो उसे सोशल मीडिया पर वायरल होने में ज़रा वक़्त नहीं लगता है। और आज सुबह से उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में नेहा कक्कर पति रोहनप्रीत संग अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं। जी हां नेहा ककर और रोहनप्रीत के घर नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है और इस ख़ुशी के मौके पर उनके लिए सभी ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
आपको बता दें कि इस बात की जानकारी खुद नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने पोस्ट शेयर कर दी है। आज सुबह ही नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो पति रोहनप्रीत सिंह के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, “ख्याल रख्या कर।” तो वहीं रोहनप्रीत सिंह ने भी नेहा कक्कड़ की इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, “अब तो कुछ ज्यादा ही रखना पड़ेगा।”
नेहा कक्कड़ की इस तस्वीर पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं और दोनों को जमकर बधाइयां भी दे रहे हैं। फोटो में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का क्यूट और रोमांटिक अंदाज भी देखने लायक है। बता दें कि नेहा कक्कड़ के अलावा खुद रोहनप्रीत सिंह ने भी वही फोटो शेयर की है, जिसमें वह नेहा कक्कड़ के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोटो में नेहा ब्लू डेनिम डंगरी में नजर आ रही हैं।
26 अक्टूबर को ही की है शादी
हालांकि, नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी से उनके फैंस काफी हैरान हैं और कई यूजर्स कमेंट्स के जरिए नेहा की प्रेग्नेंसी पर हैरानी जता भी रहे हैं। जिसकी वजह है, दोनों का हाल ही में शादी करना। दरअसल, नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत संग बीते 26 अक्टूबर को ही दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की है। ऐसे में उनके फैंस के लिए ही नहीं, बल्कि सभी के लिए यह खबर थोड़ी हैरान करने वाली है।
यह भी पढ़ें :
- अमेरिका के परमाणु सुरक्षा समेत कई महत्वपूर्ण विभागों पर बड़ा साइबर हमला
- मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षा के पूर्व ज़िला शिक्षा अधिकारी करेंगे स्कूलों का निरीक्षण
उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। शादी के बाद दोनों ने दुबई में अपना हनीमून भी धूमधाम से मनाया था। उनकी हर तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थी। मालूम हो कि नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। ऐसे में उनका मां बनना शो की शूटिंग पर क्या असर डालता है,ये देखने वाली बात होगी। अभी के लिए तो सभी सिर्फ इस कपल को बधाई दे रहे हैं।