संगीत के अलावा इस क्षेत्र में भी फोकस करेंगी गायिका शेरिल

डबलिन। फिल्म में कैमियो भूमिकाएं करने वाली गायिका शेरिल कहती हैं कि उन्हें अभिनय करने में हमेशा मजा आता है। एक सूत्र ने वेबसाइट ‘मेट्रो डॉट कॉ डॉट यूके’ को बताया, “यह एक छोटी कैमियो भूमिका है लेकिन उन्हें हमेशा से ही एक्टिंग अच्छी लगती है। वह भविष्य में भी और फिल्में करेंगी लेकिन फिलहाल उनका फोकस संगीत पर है।”
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पिछले सप्ताह से शुरू हुई थी। फिल्म में रसेल ब्रांड, मैथ्यू गूदे और माइकल केन सहित कई बड़े स्टार काम कर सकते हैं।