सीतापुर: हरगांव में आग लगने से 14 घर जलकर हुए खाक, लाखों की सम्पत्ति स्वाहा
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजेपुर निवासी रामू के यहां आज गैस सिलेंडर पर खाना बनते समय निकली चिंगारी आसपास लगी फूस की टटिया में लग गई

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के हरगांव इलाके के राजेपुर गांव में अचानक आग लगने से 14 घर जल गये, जिससे लाखों रूपये की सम्पत्ति जल कर स्वाहा हो गयी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजेपुर निवासी रामू के यहां आज गैस सिलेंडर पर खाना बनते समय निकली चिंगारी आसपास लगी फूस की टटिया में लग गई और देखते ही देखते आग ने पड़ोस के 13 अन्य घरो को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में घर में रखी नकदी और अन्य सामान जल गया.
उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों की सूचना पर लहरपुर से गांव में गये दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. मौके पर थानाध्यक्ष हरगांव विनोद कुमार मिश्रा और क्षेत्रीय लेखपाल घनश्याम यादव भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है.
यह भी पढ़े: काबुल में आत्मघाती बम विस्फोट 11 की मौत, 20 से अधिक घायल