जोधपुर की इस jail के गार्ड की आँख में मिर्च झोंक फुर्र हुए सोलह कैदी

जयपुर : राजस्थान के जोधपुर की फलौदी jail से सोमवार शाम 16 कैदियों के भागने के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में कल चार ऑफिशल्स को ससपेंड कर दिया गया। इस घटना का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को जेल एडमिनिस्ट्रेशन ने एक हेड कांस्टेबल सहित चार अधिकारियों को ससपेंड कर दिया।
यह भी पढ़ें : आइये डालते हैं Bjp के चार दशक के इस सियासी सफर पर एक नज़र
अधिकारियों को शुरुआती जाँच पड़ताल में लापरवाही बरतने के आरोप में ससपेंड कर दिया गया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक , सोलह के करीब कैदी कथित तौर पर मिर्च पाउडर से एक गार्ड को अंधा करने के बाद भाग गए थे। पुलिस को घटना की सूचना सोमवार को लगभग 8:30 बजे दी गई थी जिसके बाद फलोदी पुलिस स्टेशन में एक रिपोर्ट दर्ज की गई।
jail के बाकी कैदियों की चल रही है जाँच
डीजी (जेल) राजीव दासोत ने अपने बयान में कहा की यह एक गंभीर घटना है और विभाग इसके लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही सुनिश्चित करेगा इसी के साथ साथ उन्होंने ये भी बताय की विभाग जोधपुर -देहात पुलिस सुपरिटेंडेंट के दफ्तर के संपर्क में है और जेल में बंद बाकी कैदियों की जांच में मदद कर रहा है।
यह भी पढ़ें : महामारी के कहर से जल्द उबरेगा देश, बेहतर होगी जीडीपी ग्रोथ रेट : IMF