सच मानिए, ऐसे खाएंगे तो खुश हो जाएंगे

उपहार के साथ परोसे गए भोजन के छोटे कौर बड़ी खुशियां देती हैं। एक नए शोध से यह बात सामने आई है। शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि खिलौने, उपहार और लॉटरी टिकट मस्तिष्क पर खाने-पीने की चीजों की तरह ही प्रतिक्रिया देती हैं।
प्रयोग के दौरान शोधार्थियों ने एक तरफ भोजन के एक छोटे हिस्से को खिलौनों और उपहारों के साथ रखा। वहीं दूसरी तरफ भोजन के पूरे हिस्से को बगैर किसी उपहार के साथ पेश किया।
शोधार्थियों ने पाया कि भोजन के छोटे हिस्सों को चुनने वाले प्रतिभागियों की संख्या बड़े हिस्से वाले प्रतिभागियों से अधिक थी। उन्होंने छोटे हिस्से के साथ मिलने वाले उपहार और लॉटरी में ज्यादा रुचि दिखाई।
अमेरिका की एरिजोना यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता मार्टिन रीमेन ने बताया, “अधिक संख्या में प्रतिभागियों ने छोटे हिस्से वाले वैकल्पिक भोजन में रुचि दिखाई। ”
अध्ययन में यह बात भी सामने आई है कि जो व्यक्ति अपनी सफलता को भोज या दावत के अलावा अन्य किसी माध्यम से मनाता है, वह भी उतनी ही खुशी महसूस करता है।