…तो इसलिए मनिंदर सिंह ने दी आवारा पशुओं को पालने की सलाह

मुंबई: टेलीविजन धारावाहिक ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ में कन्हैया की भूमिका निभा रहे अभिनेता मनिंदर सिंह ने आवारा पशुओं को पालने की सलाह दी है।
उनका मानना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आवारा पशुओं को पालना चाहिए। इससे उनकी जनसंख्या को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी।
मनिंदर ने कहा, “मुझे लगता है कि अधिक से अधिक लोगों को आवारा पशुओं को पालना चाहिए। इससे आवारा पशुओं की आबादी को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।”
उन्होंने कहा, “किसी पशु को पालें, वह पूरी जिंदगी आपका फैन बना रहेगा। मैं सेट पर इन्हें (आवारा कुत्तों) तनाव मुक्त करने का जरिया मानता हूं।”
स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक में कुशल पंजाबी, ओजस्वी ओबेरॉय और धरती भट्ट जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।