… तो इस वजह से असफल हुई केली क्वोको और रयान स्वीटिंग्स की शादी

Pictured: Karl Cook, Kaley Cuoco
Ref: SPL1643032 070118
Picture by: Splash News
Splash News and Pictures
Los Angeles:310-821-2666
New York:212-619-2666
London:870-934-2666
[email protected]
लॉस एंजेलिस: अमेरिकी अभिनेत्री केली क्वोको ने कहा कि उनके पूर्व पति व टेनिस खिलाड़ी रयान स्वीटिंग्स शादी के बाद बिलकुल बदल गए थे। उन्होंने दोनों के बीच हुए तलाक के लिए भी रयान को दोषी ठहराया और कहा कि वह सब उनकी वजह से हुआ।
‘कॉस्मोपॉलिटन’ के केली ने कहा, “मैंने किसी से पहली बार विवाह किया था जो पूरी तरह बदल गया। मैंने जिस व्यक्ति के साथ अपनी शादी समाप्त की, वो वह व्यक्ति नहीं था जिससे मैं मिली थी। और यह मेरी गलती नहीं थी, उसकी गलती थी। मुझे पता था कि मुझे इस शादी में कितना देना है और मैं इसमें कितना प्राप्त करना चाहती हूं।”
केली और रयान ने सितंबर 2013 में डेटिंग के तीन महीने बाद सगाई कर ली थी। वे दोनों 31 दिसंबर को कैलिफोर्निया में शादी के बंधन में बंध गए थे। सितंबर 2015 में अभिनेत्री ने सुलह न हो पाने वाले मतभेदों का हवाला देते हुए तलाक की अर्जी दे दी थी।