कानपुर की जेल से फरार हो सकते हैं कुछ कैदी

कानपुर। आईबी ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि जेल से कुछ कैदी फरार हो सकते है। इस सूचना के बाद से जिला कारागार में कैदियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि जेल में पाक नागरिक वकास व इदरीश व मावोवादी बलराज की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
आईबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि गंगा किनारे की जेलों में बन्द कैदी भाग सकते हैं या उन्हें भगाया जा सकता है। इसीलिए इन तीनों कैदियों को हाई सिक्योरिटी सेल में डाल दिया गया है।
संबधित खबर यहां पढ़ें…….महिला कैदी अस्पताल से रफूचक्कर