ताजनगरी में कारोबारी के बेटे का अपहरण, मांगे 50 लाख

आगरा। ताजनगरी में एक कारोबारी के बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहर्ताओं ने अगवा युवक के परिजनों को फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो कारोबारी के बेटे की कार बरामद हो गई, लेकिन पांच दिन बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस के मुताबिक, पुरानी ईदगाह कालोनी निवासी अनिल जैन का आटा चक्की के पट्टे बनाने का कारोबार है। अनिल का बेटा इशांत जैन 5 जुलाई की शाम अपनी कार लेकर घर से निकला था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की मगर, उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने रकाबगंज थाने में पुलिस को शिकायत दी।
इशांत के भाई अंकुल जैन का कहना है कि उनके पास एक अज्ञात का फोन आया था। अपहर्ताओं ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। पांच दिन बाद 10 जुलाई को उसकी कार बरामद हुई है।
परिजनों का कहना है कि उन्होंने खुद ही इशांत की कार खोज ली। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है, लेकिन मदद नहीं कर रही है।