सोनम कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का आज एक साल पूरा हो गया, सोनम ने शेयर किया ये स्पेशल पोस्ट

बॉलीवुड: फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को रिलीज हुए आज एक साल पूरा हो गया है. इस फिल्म में करीना कपूर और सोनम कपूर , शिखा तलसानिया, सुमीत व्यास और स्वरा भास्कर ने अहम भूमिकाएं निभाई थी. फिल्म में चार दोस्तों की कहानी को बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाया गया था. इस फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया था. एकता कपूर,रिया कपूर और निखिल द्विवेदी ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया था.फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का एक साल पूरा होने पर सोनम ने एक खास पोस्ट शेयर किया है.
It’s one year to the wildest and craziest film with the most fun-loving crew ever. From cracking jokes to binging and laughing non-stop, my Veere’s and I had a fabulous time shooting this film.
Thank you to everyone who was part of our incredible journey!#OneYearOfVeereDiWedding pic.twitter.com/8dNdfFzE9O— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 1, 2019
सोनम ने पोस्ट पर लिखा कि, ” सबसे ज्यादा वाइल्डेस्ट और क्रेजिएस्ट फिल्म को 1 साल पूरा गया है. इस फिल्म का क्रू बहुत मजे करता था. हम लोग मजाक करते थे और बिना रुके हंसते रहते थे. मेरे वीरों और मुझको फिल्म को शूट करने में बड़ा मजा आया था. उन सभी लोगों का शुक्रिया जो इस सफर का हिस्सा थे.”
बता दें कि सोनम कपूर जल्द ही फिल्म ‘जोया फैक्टर’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके अपोजिट दुलकर सलमान है. अभिषेक शर्मा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और यह फिल्म 20 सितंबर, 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.