SOTY 2: देहरादून में पूरा हुआ फर्स्ट शूटिंग शेड्यूल, फोटो वायरल

फिल्म के मुख्य कलाकार टाइगर श्रॉफ ने शनिवार को ट्विटर पर एक झंडे की तस्वीर साझा की, जिस पर सेंट टेरेसा लिखा हुआ है।
टाइगर ने ट्वीट किया, “और हमने अपना पहला सेमेस्टर पहले ही पूरा कर लिया। ‘एसओटीवाई-2’ का पहला शेड्यूल देहरादून में पूरा। 2018 की क्लास।”निार्मात करण जौहर ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से दो नए चेहरों अनन्या पांडे और तारा सुतारिया को लॉन्च कर रहे हैं।
बता दें, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ का पिछले साल ही फर्स्ट लुक जारी किया गया था। उसी वक्त से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 2012 में आई ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ का सीक्वल है। पहले पार्ट में वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को युवाओं ने काफी सराहा था।