सपा नेता ने RTO पर चलाई गोली

कानपुर देहात। दो ओवरलोड ट्रक पकड़ने पर कानपुर देहात जिलाध्यक्ष कल्लू यादव के पुत्र ने एआरटीओ प्रवर्तन दस्ते पर गोली चला दी। दस्ते व ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। देर रात राजपुर थाने में जिला पंचायत सदस्य समेत 12 लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है।
एआरटीओ सुनील दत्त ने बताया कि ओवरलोड वाहनों की चेकिंग के दौरान दो ट्रकों को पकड़ा गया था। ट्रकों को थाने ले जाया जा रहा था। तभी पीछे से आई कार ने ओवरटेक कर रोक लिया। तभी कार सवार रोहित यादव, इन्द्रेश यादव व दो सरकारी गनर के साथ आये लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच रोहित ने गोली चला दी। जिससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए। पुलिस ने जांचकर कार्यवाही की बात कही है।