माइग्रेंट मसीहा Sonu को स्पाइस जेट ने अनोखे अंदाज़ में दिया सम्मान

मुंबई : कोरोना पेन्डामिक में जब लाखों बेहाल, गरीब मज़दूर सही सलामत अपने घर पहुंचने की उम्मीद छोड़ चुके थे तब बॉलीवुड स्टार Sonu सूद उनके मसीहा बने और इन लोगों को बसों, ट्रेन और हवाई जहाज से उनके घर तक फ्री पहुंचाया था। Sonu के इसी काम के लिए स्पाइसजेट ने हाल में बेहद खास अंदाज़ में इन्हें सम्मानित किया है।
यह भी पढ़ें : जाँच की आंच से परेशान एक्स Commissioner अब खोल रहे सबकी पोल
साथ लिखा बेहद सुन्दर कैप्शन
इस के लिए एयरलाइन ने अपने एक बोइंग 737 पर एक्टर की तस्वीर उकेर बेहद खूबसूरत कैप्शन ”A Salute To The Savior Sonu Sood” से सोनू को सम्मानित किया। एक्टर भी इस तरह की अप्प्रिसिअशन पाकर बेहद खुश हैं।
Sonu खुद भी गुज़रे है इस दौर से
इस पर रिप्लाई करते हुए सोनू ने कहा की एक वक़्त था जब वो मुंबई में पहली बार आये थे तब उनके पास ट्रेन रिजर्वेशन के भी पैसे नहीं थे। उन्होंने बातचीत में बताया की इस तरह के सम्मान से वो बेहद गर्व का एहसास कर रहे हैं। सोनू ने ये भी कहा की आज वो जिस मुकाम पर हैं वह इन्ही लोगों की दुआओं से मुमकिन हुआ है। आपको बताते चलें की पेन्डामिक के दौरान जहाँ सोनू मज़दूरों के मसीहा थे वहीँ इन्होने उज़्बेकिस्तान,रूस, किर्गिस्तान जैसे देशों में फंसे भारतीय छात्रों को भी स्वदेश लौटने में मदद की थी।
यह भी पढ़ें : आचार्य स्वामी विवेकानन्द: इन राशि वालों पर रहेगी ईश्वर की कृपा, व्यापर में आएगी समृद्धि