फरवरी के WWE मेगा इवेंट में दिखेगा खली के बाजुओं का जोर

देहरादून। डब्ल्यूडब्ल्यूई के हैवीवेट चैंपियन और जाने माने रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली बुधवार को देहरादून पहुंचे। देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खली डब्ल्यूडब्ल्यूई के भारतीय वर्जन ‘कान्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेन्मेंट’ (सीडब्ल्यूई) को फरवरी में लॉन्च करेंगे. इस संबंध में सीएम हरीश रावत से बातचीत के लिये खली यहां आये हैं।
ये भी पढ़ें – # 2016: केदारनाथ में पहली बार पर्यटक बनेंगे खतरों के खिलाड़ी
देखा गया है कि देवभूमि के घर-घर से जवान तीनों सेनाओं में जाकर देश की रक्षा का फर्ज पूरी शिद्दत से निभाते हैं, लेकिन खेलों के पॉडियम पर जब मेडल बटोरने की बारी आती है तो उत्तराखंड के युवा पिछड़ जाते हैं। इसकी बड़ी वजह यही सामने आयी है कि युवा प्रतिभाओं को सही मौका और गाइडेंस नहीं मिलना।
ये भी पढ़ें – नौ जिलों में आवासीय क्रीडा छात्रावास जल्द
महाबली खली ने रेस्लिंग का टैलेंट निखारने के लिए पंजाब के जालंधर में फाइटर्स की फैक्ट्री नाम से एक एकेडमी खोली है। और इसी तरह की एकेडमी वे उत्तराखंड में भी खोलना चाहते हैं। खली का दावा है कि वह देश के आखिरी डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन बनकर नहीं रहेंगे बल्कि देश में रेस्लिंग चैंपियन्स की नयी फौज तैयार करेंगे जो दुनिया के अंडरटेकर्स को चारों खाने चित करेंगे।