31 जुलाई तक बंद रहेंगे प्रदेश के स्कूल और कॉलेज, आज जारी होंगे आदेश

नई दिल्ली: स्कूल और कॉलेज खोलने पर केंद्र सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद हिमाचल में भी 31 जुलाई तक शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इसको लेकर प्रदेश सरकार आज आदेश जारी करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली शिक्षा विभाग की बैठक में शिक्षकों को शिक्षण संस्थानों में बुलाने की तारीख पर सहमति बन सकती है।कॉलेजों के अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम को लेकर सीबीएसई की तर्ज पर भी सरकार फैसला ले सकती है। एक जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई में होने वाले बदलाव को लेकर सरकार नए खुलासे कर सकती है। 27 जून को सचिवालय में हुई बैठक में तीस जून तक स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला टाल दिया था। समीक्षा बैठक मंगलवार दोपहर बाद होगी।
विभागीय सूत्रों के अनुसार शिक्षकों को जुलाई के दूसरे हफ्ते में स्कूल-कॉलेज बुलाया जा सकता है। स्कूल-कॉलेज खोलने से पहले व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए शिक्षकों को बुलाने की योजना है। बड़ी कक्षाएं शुरू करने को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। बोर्ड कक्षाओं को लेकर सरकार कुछ फैसला ले सकती है।