अधिकारी को बैट से पीटने के बाद कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का बयान- ‘यह तो अभी शुुरुआत है’

बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारी का सरेआम बैट से पीटा. इसके बाद उनका बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये तो अभी बस शुरुआत है. आकाश ने कहा, “यह तो सिर्फ शुरुआत है, हम इस भ्रष्टाचार और गुंडई को खत्म करेंगे. पहले आवेदन, निवेदन और फिर दना दन.. हम ऐसा ही करेंगे.”
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर 3 विधानसभा से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह एक नगर निगम अधिकारी को क्रिकेट के बैट से पीटते नजर आ रहे हैं.
Akash Vijayvargiya, BJP MLA on thrashing a Municipal Corporation officer in Indore: This is just the beginning, we will end this corruption & goondaism. 'Aavedan, nivedan aur fir dana dan' this is our line of action. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/xYLqJnpWdZ
— ANI (@ANI) June 26, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नगर निगम के अधिकारी एक इलाके में जर्जर मकान को तोड़ रहे थे. इसके बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर के नगर निगम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उन्होंने पहले बैट से अधिकारियों को दौड़ाकर पीटा और उनके साथ धक्का-मुक्की की.