यूपी में लोकायुक्त नियुक्ति पर फिर लगी रोक, जानिए क्यों

नई दिल्ली। यूपी के नए लोकायुक्त जस्टिस वीरेंद्र सिंह की नियुक्ति पर फिलहाल रोक जारी रहेगी। जस्टिस वीरेंद्र 20 दिसंबर को लोकायुक्त पद की शपथ लेने वाले थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उस पर रोक लगा दी थी। यह रोक सोमवार को सुनवाई के बाद भी जारी रखी गई है। अब केस की अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी।
पढ़ें : देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने तय किया लोकायुक्त
दरअसल जस्टिस वीरेंद्र सिंह की नियुक्ति पर सवाल उठाती एक याचिका कोर्ट में दाखिल की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लोकायुक्त नियुक्त करने का आदेश दिया था। लेकिन सरकार इसमें असफल रही तो नाराज कोर्ट ने खुद लोकायुक्त तय कर दिया। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ। हालांकि याचिका दाखिल होने के बाद फिलहाल लोकायुक्त की नियुक्ति पर रोक जारी है।
पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जस्टिस वीरेंद्र सिंह होंगे यूपी के लोकायुक्त
यह याचिका सच्चिदानंद गुप्ता ने दायर की थी, जिस पर विचार करते हुए कोर्ट ने जस्टिस वीरेंद्र सिंह के शपथ ग्रहण पर रोक लगा दी थी। उधर, राजभवन से भी इसकी तस्दीक कर दी गई है। बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश तक लोकायुक्त का शपथ ग्रहण समारोह टाल दिया गया है।