इस Splitsvilla कंटेस्टेंट को डेट कर रहे हैं अध्ययन, कभी कंगना के साथ जुदा था नाम

बॉलीवुड एक्टर और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन लंबे वक्त से पर्दे से गायब है। उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी बेहद चर्चा में रही। फिल्म राज द मिस्ट्री कंटिन्यूज में उन्होंने कंगना रनौत के साथ काम किया।
दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे, लेकिन ब्रेकअप के बाद अध्ययन ने कंगना को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। यहां तक कि उन्होंने कंगना पर काले जादू का भी आरोप लगाया था। हालांकि अब अध्ययन अपने पास्ट को भुलाकर आगे बढ़ गए हैं। वे अब मायरा मिश्रा को डेट कर रहे हैं।
अध्ययन अपने परिवार से भी मायरा का मिलवा चुके हैं। दोनों अपने रिश्ते के लेकर काफी ओपन हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं। मायरा पॉपुलर रिएलिटी शो Splitsvilla में नजर आ चुकी हैं।
इसके अलावा वह ‘सावधान इंडिया’, ‘फियर फाइल्स’, और ‘भंवर’ जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। इसमें उनका नाम एक अन्य कंटेस्टेंट सिम्बा के साथ जुड़ा था।
मायरा और अध्ययन का एक एलबम सॉन्ग ‘सोणियो 2.0’ रिलीज हुआ था। ये एक इमोशनल गाना था। मायरा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं।