ऐसे शूट होते हैं बॉलीवुड के एक्शन सीन, तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड में कई एक्शन फिल्में बनती हैं। जिसमें अपने पसंदीदा अभिनेताओं को सभी ने एक्शन सीक्वेंस करते देखा होगा। कई बार हीरो बड़ी से बड़ी बिल्डिंग से कूद जाते हैं, ट्रेन से रेस लगाते हैं, एक छत से दूसरी छत पर कूद जाते हैं जिन्हें देख दर्शक भी दंग रह जाते हैं। लेकिन इन सभी स्टंट्स को स्टंटमैन करते हैं। इन स्टंट मैन को हीरो का बॉडी डबल कहा जाता है। शाहरुख एक्शन फिल्मों से ज्यादा रोमांटिक फिल्मों के लिए ही जाने भी जाते हैं। लेकिन कई फिल्मों में शाहरुख भी स्टंट करते दिखाई देते हैं। शाहरुख ने साल 2018 में फिल्म ‘जीरो’ की थी। इस फिल्म में शाहरुख ने स्टंट भी किए थे। लेकिन ये स्टंट शाहरुख ने नहीं बल्कि उनके बॉडी डबल ने किए थे। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘फैन’ और ‘चेन्नई’ एक्सप्रेस में भी इसी बॉडी डबल ने उनके स्टंट किए हैं।

ऋतिक रोशन के बहुत सारे फैन्स हैं। उनकी बॉडी, उनके डांस, एक्टिंग और लुक्स के लाखों दीवाने हैं। ऋतिक ने भी कई फिल्मों में काफी खतरनाक स्टंट किए हैं। ‘धूम-2’, ‘मोहनजोदाड़ो’ और फिल्म ‘बैंग-बैंग’ में ऋतिक ने बहुत सारे खतरनाक स्टंट्स किए थे। वैसे तो ऋतिक अपनी सभी फिल्मों के स्टंट खुद ही करते हैं लेकिन उनकी फिल्म ‘बैंग-बैंग’ और ‘मोहनजोदाड़ो’ में उन्हें बॉडी डबल की जरूरत पड़ गई। ऋतिक के लिए इस फिल्म में आमिर खान (स्टंट मैन) ने उनके बॉडी डबल के रूप में काम किया था।