सुल्तानपुर – पूर्व विधायक अनूप संडा जनता के बीच और घर घर जाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील

सुल्तानपुर
यूपी में चुनाव का बिगुल बज चुका है सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने के लिए निकल पड़ी है ऐसे में कुछ देखने को मिला समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप संडा विधानसभा 188 के घर घर पहुंच कर 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लिए अपील की दुबेपुर ब्लॉक के नारायणपुर बिसानी भादा महमदपुर पटखौली उगंईपुर पहुंचकर जनता से मिले और सभी से अपील की उन्होंने कहा 2022 में समाजवादी की पार्टी की सरकार बनने जा रही है किसानों को मुफ्त में सिंचाई और 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी समाजवादी पेंशन युवाओं को रोजगार मिलेगा इस मौके पर रंजीत यादव बीसापुर मुकेश यादव संतोष यादव उर्फ पप्पू यादव राम शंकर यादव राकेश यादव सलमान अहमद कल्पकेश यादव रवि यादव वार्ड नंबर 36 से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रंजीत यादव ज्ञान प्रकाश यादव मान सिंह यादव संतोष यादव पूर्व प्रधान अनिल यादव कल्लू राम यादव संजीत यादव रामनगर बनकट के प्रधान संजीव शर्मा दुर्गेश यादव मखदूम यादव राजन यादव लकी यादव आदि उपस्थित रहे,