अभिनेता सनी देओल ने पापा धर्मेंद्र की शेयर की कुछ इस तरह की फोटो

मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता सनी देओल ने अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने पापा धर्मेन्द्र की यंग ऐज की बेहद ही खूबसूरत तस्वीर अपने फैन्स के लिए शेयर की हैं। जैसा कि सभी जानते हैं देओल परिवार एक दूसरे के बहूत करीब हैं। देओल फैमिली के लिए उनकी दुनिया उनका परिवार ही है। हाल ही में सनी देओल ने धर्मेन्द्र की एक शानदार शर्टलेस फोटो पोस्ट की है।
धर्मेंद्र 80 के दशक के सबसे हैंड्सम और बॉडी बिल्डर एक्टर माने जाते थे।बता दे सनी देओल ने इंस्टा पर धर्मेंद्र की उस दौर की फोटो पोस्ट की जब वह हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े हैंडसम हंक माने जाते थे। इस तस्वीर में धर्मेंद्र शर्टलेस लुक में दिख रहे हैं। सनी ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन भी दिया हैं जिसमें लिखा है, ‘ना सिर्फ सबसे हैंडसम, बल्कि सबसे विनम्र और हर तरह के किरदार में बेस्ट एक्टर। मेरे पिता #mydad #dad #actor #humble #handsome।’
सनी देओल की इस पोस्ट से पहले धर्मेंद्र ने भी कुछ दिन पहले अपनी ये थ्रोबैक फोटो शेयर की थी। उन्होंने अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए बेटे बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म रेस की ओर इशारा किया है। उन्होंने लिखा, उस सबके लिए प्यार और भाग्य की कामना करता हूं जो रेस- एक ब्लॉकबस्टर का हिस्सा बने हैं।’
बता दें धर्मेंद्र बॉबी देओल के इस रिलॉन्च प्रोजेक्ट से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वे ‘रेस 3′ में बॉबी देओल को कास्ट करने के लिए सलमान के शुक्रगुजार है। एक खबर के मुताबिक एक्टर से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सलमान ने बॉबी देओल को वापस शेप में लाने के लिए अहम रोल अदा किया है। उनका कहना है कि जो धर्मेंद्र और सनी नहीं कर पाए वो सलमान ने करके दिखा दिया। धर्मेंद्र का कहना है कि वह सलमान में अपना यंगर वर्जन देखते हैं।’
बता दे देओल परिवार और धर्मेन्द्र के बेटे बाबी देओल जल्द ही सलमान खान की फिल्म रेस 3 में नजर आने वाले हैं जिसमे उनके साथ सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज, अनिल कपूर नजर आएंगे