सुपरस्टार रजनीकांत को मिली घर में बम होने की धमकी, पुलिस कर रही जांच

ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी सेलेब्रिटी को झूठी धमकी दी गई हो. सिनेमा में काम करने वाले कलाकारों को आए दिन झूठे फोन कॉल आते हैं. साथ ही उन्हें जान का खतरा भी बना रहता है. फिलहाल राहत की बात ये है कि रजनीकांत और उनका परिवार अभी ठीक हैं.
पिछले दिनों एक्टर रोहित रॉय ने रजनीकांत को लेकर एक मजाक किया था, जिसके बाद वो काफी ट्रोल हुए थे. रोहित ने सोशल मीडिया पर एक जोक शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- रजनीकांत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब कोरोना को क्वारनटीन कर दिया गया है. रोहित का इरादा तो इस जोक के सहारे माहौल को हल्का बनाने का था लेकिन रजनी के कई फैंस को ये जोक काफी असंवेदनशील लगा. इसके बाद रोहित को काफी ट्रोल किया गया.
कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में तमाम स्टार्स मदद के लिए आगे आए हैं. रजनीकांत ने नदीगर संगम (कलाकारों की एक यूनियन) के 1000 कलाकारों के राशन-पानी की व्यवस्था करने की बात कही थी. रजनीकांत के फैन्स भी इस वक्त जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने लोगों को सब्जियां, चावल, दूध के पैकेट और ऐसी जरूरी चीजें उपलब्ध करवाए हैं. मालूम हो कि कोरोना लॉकडाउन के चलते नदीगर संगम कलाकार एसोसिएशन के ढेरों एक्टर्स रोजी रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं