टॉयलेट में शॉर्ट्स पहने हुए बैठी दिखी तापसी पन्नू, शेयर किया फोटो

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लूप लपेटा’ (Loop lapeta) का फर्स्ट लुक शेयर किया है। तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इस्टांग्राम पर ‘लूप लपेटा’ की पहली झलक शेयर की है, जिसमे वे ग्रीन कलर की टॉप और शॉर्ट्स पहने हुए हाथ में पेपर जैसा कुछ लिए टॉयलेट में काफी कूल लुक के साथ टॉयलेट में बैठी हुई दिख रही हैं। इस पोस्टर में ये भी दिख रहा है कि तापसी जिस वॉशरूम में बैठी हुई हैं वो काफी गंदा है। उनके पास में एक डस्टबीन रखी हुई है और जाले लगे हुए हैं।
फोटो शेयर करते हुए तापसी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘लाइफ में कभी कबार ऐसा समय आता है जब हमें खुद से यह सवाल करना पड़ता है कि ‘यहां मेरा कैसे अंत हो गया?’ मैं भी यही सोच रही थी। नहीं नहीं इस शिट के बारे में नहीं बल्कि जिंदगी की मुश्किल के बारे में’ हाय मैं सावी! इस क्रेजी राइड पर आप सभी का स्वागत है’ #LooopLapeta
ये भी पढ़ें : दो छात्र गुटों के बीच झड़प, एडिशनल चीफ प्रॉक्टर ने शांत कराया मामला
इस केप्शन के साथ फोटो को देखते ही फैंस ने लगातार अनेको कमेंट करने शुरू कर दिया हैं। इस पोस्ट पर 1 लाख 75 हजार से अधिक लाइक मिले हैं, जो बढ़ते ही जा रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी दूसरी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रही हैं। फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में तापसी एक एथलीट का किरदार निभा रही हैं। इसमें रश्मि नाम की लड़की की कहानी है जो गांव में रहती हैं, लेकिन एथलीट बनना चाहती है।
ये भी पढ़ें : लॉकडाउन के हीरो रहे कैप्टन कोरोना से हारे जंग, 100 साल की उम्र में निधन