तापसी ने आगामी फिल्म ‘लूप लपेटा’ से जुड़ा फोटो सोशल मिडिया पर शेयर किया
तापसी ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से फोटो शेयर करते हुए लिखे, "सत्या के लिए, यह पहली लड़ाई में होने वाला प्यार था।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता ताहिर राज भसीन की रोमांटिक जोड़ी ‘लूप लपेटा’ ( Loop Lapeta ) में नजर आयेगी। तापसी ने अपने इंस्टाग्राम ( Instagram ) से फोटो शेयर की जिसमे वह ताहिर राज भसीन के साथ नज़र आ रही है, जिसमे यह दोनों काफी रोमांटिक दिखाई दे रहे है। अब देखना यह होगा कि इन दोनों की जोड़ी लोग पर्दे पर कितना पसंद करेंगे।
तापसी (सावी) और ताहिर राज भसीन (सत्या) के पहले लुक का अनावरण करने के बाद, ‘लूप लपेटा’ के निर्माताओं ने एक नया फोटो जारी किया है, इस बार फिल्म के मुख्य कलाकार रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे है। बी-टाउन ( B-town ) की यह सबसे नई जोड़ी ‘लूप लपेटा’में नजर आयेगी। दिलम के बाद ही पता चलेगा कि यह जोड़ी दर्शको को रिझाने में कितना सफल होती है।
इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए तापसी ने लिखा
तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से फोटो शेयर करते हुए लिखे, “सत्या के लिए, यह पहली लड़ाई में होने वाला प्यार था..और मैं…मैं बहुत भाग चुकी थी, अब बस पाओं टिकाना चाहती थी लाइफ से मार खाने की हमें आदत हो गई थी..इसलिए हमने एक दूसरे को ही, अपना पेन किलर बना लिया।
फिल्म की कहानी में एक लड़की ऐसे पेचिंदा हालत में होती है के उसके पास जल्द से जल्द किसी झोल में फंसे अपने बॉयफ्रेंड को बचाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। Sony Pictures Films India, Ellipsis entertainment ( तनुज गर्ग, अतुल कसबेकर ) और आयुष माहेश्वरी निर्मित, विख्यात विज्ञापन फिल्म निर्माता आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित ‘लूप लपेटा इसी वर्ष रिलीज़ होगी।
यह भी पढ़े: Roohi फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़, डरना चाहते है तो यह फिल्म ज़रूर देखें