भूमाफियाओं, मादक पदार्थ तस्करों इत्यादि अपराधियों के विरुद्ध सख्त करवाई करें: एडीजी जैन
उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध उचित करवाई कर निवेशकों/पीड़ितों को न्याय दिलाएं। साइबर ठगी करने वाले आरोपियों को तकनीकी आधार ट्रेस कर कार्रवाई करें।

भोपाल: भोपाल जोन के एडीजी उपेन्द्र जैन ने आज जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित कर भूमाफियाओं, चिटफंड कंपनियों, मादक पदार्थ तस्करों इत्यादि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार एडीजी जैन ने बैठक को संबोधित कर दिशा निर्देश दिए कि अपराधों एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त, कड़ी व त्वरित कार्रवाई करें, ताकि पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास बढ़े एवं गुंडे अपराधियों में खौप बना रहे। अपराधों की रोकथाम के लिए गुंडे, बदमाशों, जुआरियों, सटोरियों व मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध सख्त व कड़ी कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध उचित करवाई कर निवेशकों/पीड़ितों को न्याय दिलाएं। साइबर ठगी करने वाले आरोपियों को तकनीकी आधार ट्रेस कर कार्रवाई करें। भूमाफियाओं एवं मिलावटी पदार्थ, नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई करते रहे।
एडीजी जैन ने निर्देशित किया कि महिलाओं एवं बाल अपराधों की रोकथाम हेतु जन संवाद कर आमजन को जागरूक करते रहे एवं उक्त मामलों में त्वरित उचित कार्रवाई कर अपराधियों को सख्त सजा दिलवाने एवं पीड़ित को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इसके अतिरिक्त अवैध रेत उत्खनन, ओवरलोड रेत परिवहन, नारकोटिक्स पदार्थो की पकड़ाधकडी, अवैध हथियारों की पकड़ाधकडी, अवैध शराब तस्करी व क्रय की रोकथाम एवं राशन में कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
बैठक में डीआईजी देहात संजय तिवारी, एसपी नार्थ मुकेश श्रीवास्तव, साउथ साई कृष्णा थोटा, समस्त एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:
- चित्रकूट: हत्या मामले में चार सगे भाइयों समेत पांच को आजीवन कारावास
- किसानों की हुंकार, कानून रद्द नहीं हुए तो रेलवे ट्रैक भी करेंगे बंद