टेक: अगर किसी को स्मार्टफोन करना है गिफ्ट तो देखें ये 5 फोन

नई दिल्ली: अगर आप इस फेस्टिवल सीजन में किसी को मोबाइल फोन गिफ्ट करना चाहते हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल फोन के बारे में बताएंगे। जो अच्छे फीचर्स के साथ साथ कम कीमत पर खरीद सकते हैं। हम जिन स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे वो आपको 5000 से भी कम की कीमत में मिल जाएंगे।

बेहतर फीचर्स और कम कीमत वाले फोन
हम आपको कम कीमत वाले 5 ऐसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिनपर फेस्टिवल सेल के चलते भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है। अगर आप फोन खरीदना चाहचे हैं तो आइये जानते हैं इन 5 स्मार्टफोन के बारे में-
कूलपैड मेगा 5C

- डिस्प्ले- 5.45 इंच
- प्रोसेसर- 1.3GHz क्वाड-कोर
- स्टोरेज- 1GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज
- कैमरा- 5MP रियर और 5MP फ्रंट
- बैटरी- 2500mAh
- कीमत- 4,999 रुपये
टशन TS-981

- डिस्प्ले- 5.1 इंच
- प्रोसेसर- 1.3GHz क्वाड-कोर
- स्टोरेज- 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज
- कैमरा- 1MP रियर और 2MP फ्रंट
- बैटरी- 2800mAh
- कीमत- 4,869 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर

- डिस्प्ले- 5.3 इंच
- प्रोसेसर- 1.5GHz मीडियाटेक क्वाड-कोर
- स्टोरेज- 1GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज
- कैमरा- 8MP रियर और 8MP फ्रंट
- बैटरी- 3000mAh
- कीमत- 4,999 रुपये
जिफो आईस्मार्ट 58i 4G

- डिस्प्ले- 5.5 इंच
- प्रोसेसर- 1.3GHz मीडियाटेक क्वाड-कोर
- स्टोरेज- 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज
- कैमरा- 5MP ट्रिपल रियर कैमरा और 2MP फ्रंट कैमरा
- बैटरी- 3000mAh
- कीमत- 3,099 रुपये
जूम Me M2

- डिस्प्ले- 5.0 इंच
- प्रोसेसर- 1.3GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन
- स्टोरेज- 1GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज
- कैमरा- 5MP डबल रियर कैमरा और 2MP फ्रंट कैमरा
- बैटरी- 2400mAh
- कीमत- 4,999 रुपये
ये भी पढ़ें: Vivo V20 13 अक्टूबर को भारत में होगा लांच, जानिये इसके कुछ ख़ास फीचर