सिंधु बॉडर पर टेंशन हाई, टिकैत (Tikait) के आंसू से आंदोलन में आंच तेज
किसानों के महापंचायत मुजफ्फरनगर में बीकेयू (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार हठधर्मी हो रही है

नई दिल्ली: दिल्ली के सिंधु बॉडर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। बीकेयू के नेता राकेश टिकैत (BKU leader Rakesh Tikait) के आंखो से आंसू निकलने के बाद किसान आंदोलन फिर से एक्शन में आ गया है। जिसे लेकर सिंधु बॉडर पर हालात लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आंदोलन को देखते हुए गाजीपुर बॉडर पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है।
फॉरेंसिक टीम की जांच
26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के दिन हुई हिंसा की जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम (Forensic team) गाजीपुर बॉडर पर पहुंची है।
A team of forensic experts along with Crime Branch officials have reached Ghazipur border (Delhi side) to collect forensic evidence. Team is collecting samples from various locations
(Photo source: Delhi Police) pic.twitter.com/iKCNcJJdqy
— ANI (@ANI) January 29, 2021
किसानों का महापंचायत
किसानों के महापंचायत मुजफ्फरनगर में बीकेयू (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार हठधर्मी हो रही है, अगर सरकार चाहती तो फैसला बहुत जल्दी हो जाता। अगर मुद्दे का हल नहीं होता तो गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन चलेगा।
यह भी पढ़े: Kapil Sharma ने किया शो को बंद करने का खुलासा, Tweet हुआ Viral
We will not vacate the spot. We will talk to the Government of India about our issues. I urge the people to remain peaceful: Rakesh Tikait, Bharatiya Kisan Union (BKU) spokesperson, at Ghazipur border#FarmLaws pic.twitter.com/Cy8vTUhnMP
— ANI UP (@ANINewsUP) January 29, 2021
सिंधु बॉडर किसान आंदोलन का मुख्य केंद्र है जो कि दिल्ली-हरियाणा के बीच में स्थित है। जानकारी के मुताबिक किसानों का विरोध करते हुए वहां पर कुछ लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई और पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया, भीड़ ने किसानों के टेंट उखाड़ दिए। जहां पर किसान आंदोलन करने के लिए पिछले दो महीनों से उसी स्थान पर रह रहे थे।
यह भी पढ़े: सना खान का बना ऐसा Video, एक्ट्रेस ने कहा किसी को डिप्रेशन में मत डालो