IPL 2020 के 13वें सीजन का आगाज, जानें कहां कहां देख सकेंगे लाइव मैच

नई दिल्ली: IPL 2020 के 13वें सीजन का आज से आगाज हो जाएगा। यूएई में इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। और फैन्स के इंतजार की घड़ी भी खत्म हो गई है। कुछ ही घंटों में फैन्स अपने फेवरेट टूनामेंट का लुत्फ उठा सकेंगे। लेकिन ऐसे में जानना यह भी जरूरी है कि यह मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल और टीवी पर कैसे देख सकेंगे।

इंतजार की घड़ी खत्म
दुनिया का सबसे महंगा और फैन्स का सबसे पसंदीदा टूनामेंट का आज से आगाज हो जाएगा। जिसको लेकर फैन्स एक तरफ उत्साहित है तो दूसरे तरफ नाराज हैं। फैन्स में उत्साह इसलिए है क्योंकि उनका सबसे पसंदीदा टूनामेंट है। वहीं दुख इस बात का है कि वह कोरोना के कारण स्टेडियम में जाकर इसका लुत्फ नहीं उठा पाएंगे
कहां कहां देख सकेंगे लाइव
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2020 का पहला मैच आज शाम 7.30 बजे अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। इसका लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देंख सकेंगे। वहीं इस मैच को अपने फोन में डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख पाएंगे। इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग रिलायंस जियो भी करेगा।
मुंबई की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), दिग्विजय देशमुख, कीरोन पोलार्ड, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, धवल कुलकर्णी, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, कुणाल पांड्याराहुल चाहर, क्रिस लिन, शेरफने रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, मिशेल मैक्लिनेगन, ट्रेंट बोल्ट, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, इशान किशन।
चेन्नई की टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फैफ डु प्लेसी, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, मोनू कुमार, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, आर साइ किशोर।
ये भी पढ़ें: आज से शुरु हो जाएगी IPL 2020 की जंग, रोहित और धोनी होंगे आमने सामने