फैंस की हरकत देखकर Shocked रह गईं एक्ट्रेस, अचानक आकर किया KISS, देखें Video
अपने लुक्स अपने वीडियोज और अपने बयानों को लेकर हमेशा कोई पंगा खड़ा करने वाली अर्शी के साथ अब कुछ ऐसा हो गया जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी।

मुंबई: ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के घर में ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) को टक्कर देने वालीं अर्शी खान (Arshi Khan) आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। अपने लुक्स अपने वीडियोज और अपने बयानों को लेकर हमेशा कोई पंगा खड़ा करने वाली अर्शी के साथ अब कुछ ऐसा हो गया जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल, अर्शी को एयरपोर्ट स्पॉट किया गया।
इस दौरान वो ब्लैक कलर के सूट में दिखीं। उन्होंने सिर पर दुप्ट्टा भी कैरी किया था। वीडियो में अर्शी बोलती दिख रही हैं कि ‘आज मैं रमजान के हिसाब से…’ इतने में ही एक फैन पास आता है और सेल्फी लेने लगता है। सेल्फी लेने के बाद जाते-जाते वह फैन अर्शी के हाथ को पकड़ता है और चूम लेता है। यह देख अर्शी के चेहरे पर शॉकिंग रिएक्शन आता है और पैपराजी से कहती हैं- ‘चलो चलो… हो गया अभी।’
फैंस हुए बेकाबू
अर्शी खान (Arshi Khan) के इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस में नाराजगी भी नजर आ रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि अगर ऐसे में सेलेब्स लोगों को धकेल देते हैं तो क्या गलत है। वहीं कुछ लोग अर्शी की सहजता की तारीफ कर रहे हैं। तो कुछ इस हरकत की पुलिस रिपोर्ट करने की सलाह भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें
- मई में होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा स्थगित, कोरोना महामारी के कारण लिया गया फैसला
- IPL 2021: Amit Mishra के आगे MI के धुरंधरों ने टेके घुटने, Top 2 में शामिल हुए पंत
बता दें कि अर्शी खान दो बार बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी हैं। पहली बार वो बिग बॉस 11 में आई थीं। फिर उन्होंने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया। वो चैलेंजर बनकर शो के अंदर गई थी। शो में अर्शी ने खूब हंगामा मचाया। विकास गुप्ता संग उनकी लड़ाई ने तो खूब तूल पकड़ा था।