केंद्र सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, इतने करोड़ रुपए की सब्सिडी देने का ऐलान

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चीनी वर्ष 2020-21 के लिए 60 लाख टन चीनी निर्यात अनुमति देते हुए गन्ना किसानों को 3500 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा की है। इससे तकरीबन पांच करोड़ किसानों और पांच लाख मजदूरों को लाभ मिलेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने गन्ना किसानों को 3500 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने का फैसला किया है। जो सीधे उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी। इससे किसानों और उनके परिवारों को लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस को बड़ा झटका, EVM गड़बड़ी मामले में एक और याचिका खारिज
उन्होंने कहा कि मौजूदा चीनी वर्ष में 310 लाख टन चीनी के उत्पादन का अनुमान है जबकि खपत 260 लाख टन है। इससे चीनी मिलों में भंडारण की स्थिति बनी हुई। इससे निपटने के लिए सरकार ने 60 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दी है। इससे किसानों को उनका भुगतान मिल सकेगा और तकरीबन पांच लाख मजदूरों को भी रोजगार मिलेगा।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, इतने मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी