मुख्यमंत्री ने कहा, मैं कोई महाराज नहीं जो मेरे लिए ट्रैफिक रुके

असम| असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिसवा सरमा हमेशा अपने किसी न किसी बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कल जब उनका काफिला निकला तो कलेक्टर ने सुरक्षा के मद्देनजर जामरहित रास्तों में उनकी गाड़ी न फसे इसके चलते ट्रैफिक रुकवा दिया। बड़े पैमाने पर लगे जाम को देखकर बिसवा मजिस्ट्रेट पर बिफर पड़े।
उन्होंने मजिस्ट्रेट से कहा, अरे साहब यह गाड़ी क्यों रुकवाई हैं मैं कोई राजा महाराजा थोड़े न हूँ। इस कृत्य से लोगों को तकलीफ हो रही है गाड़ियां मत रुकवाईये इन्हें जाने दीजिए। बिसवा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसपर लोग जमकर प्रतिक्रिया कर रहे हैं।
#WATCH Assam CM Himanta Biswa Sarma reprimands DC Nagaon for traffic jam near Gumothagaon on National Highway 37.
He was in the area to lay the foundation stone of a road, earlier today. pic.twitter.com/nXBEXxpu6k
— ANI (@ANI) January 15, 2022