मोबाइल चार्जिंग में लगाकर खेल रहा था बच्चा, अचानक फटी बैटरी, हुआ कुछ ऐसा की…

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के धार में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है जहा चार्जिंग के दौरान एक मोबाइल की बैटरी फटने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई. यह घटना बुधवार शाम की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बदनावर थाना क्षेत्र के वडलीपाडा गांव में बुधवार की दोपहर को नंदू के घर में मोबाइल चार्जिंग पर लगा था|
पीएम नरेंद्र मोदी ने सिखाया ताड़ासन, जानिए इसके फायद
अचानक मोबाइल में विस्फोट हुआ और वहां खेल रहा उसका 10 वर्षीय बेटा लखन उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. लखन को गंभीर हालत में बदनावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
भारत-साउथ अफ्रीका मैच में दिखा पीएम नरेंद्र मोदी का ‘चेहरा’, एमएस धोनी की पत्नी देखकर रह गईं हैरान
बताया गया है कि, जब यह विस्फोट हुआ उस समय लखन की मां कमला बाई पानी भरने गई थी. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. इस विस्फोट की चपेट में आए लखन का चेहरा और दोनों पंजे बुरी तरह से झुलस गए पुलिस ने मौके पर पहुचकर मोबाइल के टुकड़े बरामद कर लिया है|