पूरे छह महीने बाद कठुआ रेप केस में अदालत आज सुनाएगी फैसला

इस साल की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के कठुआ से एक ऐसी घटना सामने आई थी, जिसने पूरे देश को हिला दिया था. कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और बाद में हत्या की गई, अब करीब 6 महीने के बाद इस मामले का फैसला आज आएगा. शुरुआत में इस मसले को जम्मू कोर्ट में सुना गया लेकिन बाद में पठानकोट कोर्ट में इसकी सुनवाई हुई जहां पर इसका फैसला सुनाया जाएगा
इस फैसले को देखते हुए पठानकोट कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यहां पर एक हज़ार से अधिक पुलिसकर्मियों को मुस्तैद किया गया है, इसके अलावा बम निरोधक दस्ता, दंगा नियंत्रक दस्ता भी यहां पर तैनात हैं.
Punjab: Security heightened outside Pathankot court ahead of verdict in Kathua rape-murder case pic.twitter.com/XaCdsSMnKd
— ANI (@ANI) June 10, 2019
कठुआ मामला जब सामने आया था तो देश ही नहीं दुनिया में इसने सुर्खियां बटोरी थीं. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्रिटी भी इंसाफ की गुहार लगा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक को नाबालिग बताया गया. हालांकि, मेडिकल परीक्षण से यह भी सामने आया कि नाबालिग आरोपी 19 साल का है. पूरी वारदात के मुख्य आरोपी ने खुद ही सरेंडर कर दिया था.